मनीष सूर्यवंशी
( वीर सूर्या टाइम्स )उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा में लगातार हो रहा है गलियों के निर्माण का कार्य,
इसी कड़ी में घोंडा विधायक अजय महावर ने भजनपुरा की 7 गलियों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास। इन सभी गलियों का निर्माण लगभग 10-12 साल पहले हुआ था, अब इनकी हालात जर्जर हो चुकी है, इन गलियों के स्थानीय निवासियों ने इनके निर्माण को लेकर विधायक अजय महावर से कहा था, विधायक ने पूर्व में इन गलियों दौरा किया था और इन सभी गलियों को बनाने के वादे को पूर्ण करते हुए स्थानीय निवासियों व RWA के साथ इनके निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। विधायक निधि से लगभग 41 लाख की लागत के साथ गलियों के निर्माण कार्य को नगर निगम विभाग द्वारा किया जाएगा।
विधायक अजय महावर ने इस मौके पर सभी को बधाई प्रेषित की व अधिकारियों को दो माह में अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर साथ में भुवनेश सिंघल, गंगाधर शर्मा, अमर झा, विजय चौधरी, विनोद जायस, करुणा सक्सेना, सोहनपाल राणा, अलका शर्मा, रंजीत, मनोज चौहान, हरि ओम गुप्ता, सोनू के अलावा अनेकों की संख्या में लोग मौजूद रहे