मनीष सूर्यवंशी
उत्तर पूर्वी घौंडा विधानसभा क्षेत्र घौंडा वार्ड 231 की निगम पार्शद प्रीति गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अपने घौंडा वार्ड 231 की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेदी गैस एजेंसी द्वारा निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन दिलवाए। इस अवसर पर प्रीति गुप्ता ने कहा कि भारत में नारी शक्ति को प्राचीन काल से पूजनीय माना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी कई योजनाएं महिलाओं के उत्थान के लिए लाए हैं। महिलाओं को कई प्रकार की यातनाओं का सामना करना पड़ता है जैसे दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा जैसी कुरीतियों, इत्यादी। लेकिन अब सरकार द्वारा नए सख्त कानून बनाए गए हैं जिसमें नारी शक्ति के लिए जैसे भ्रूण हत्या के खिलाफ कड़े कानून व्यवस्था, महिलाओं के लिए उच्चतम शिक्षा सरल अवसर, नए कानून में महिलाओं को 33% आरक्षण की व्यवस्था भी प्रदान की गई है। उन्होंने फ्री एलपीजी गैस किट से संबंधित विषयों को लेकर घरेलू उपयोग में छोटी-छोटी सावधानियां के बारे में भी बताया जिससे बड़ी दुर्घटना ना हो सके। गैस लीकेज होने पर गैस एजेंसी के दिए नंबरों पर सूचित करने को भी कहा।
RNI No. : DELHIN/2012/46367