संदीप कुमार ( वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना अंतर्गत ब्रह्मपुरी इलाके में कुछ दिन पहले 14 वर्षीय स्कूली छात्र की तेज धार हथियार से हत्या का मामला काफी चर्चा में रहा । परिवार ने इंसाफ पाने के लिए धरना प्रदर्शन भी किए ।
जब इस मामले का संज्ञान क्षेत्रीय सांसद मनोज तिवारी को हुआ तो वह तुरंत पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे और उनको सत्वना देते हुए उनको आर्थिक मदद का एलान भी किया था । और पीड़ित परिवार को पूरा इंसाफ मिले इसके लिए आला अधिकारियों से भी मुलाकात की थी आज उसी वादे को पूरा करते हुए सांसद मनोज तिवारी मृतक परिवार को ₹2 लाख रूप की आर्थिक मदद देने पहुंचे जहां पर उन्होंने परिवार को हिम्मत बंधाते कहा कि उनके साथ सदैव मनोज तिवारी एवं हिंदू संगठन खड़े हैं वहीं उन्होंने दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं काफी आश्चर्य में हूं जो सरकार दिल्ली से भी बाहर जाकर लोगों को पैसा बांट रही है उनका कोई नुमाइंदा अभी तक इस पीड़ित परिवार से मिलना तो दूर फोन पर हाल-चाल पूछने भी नहीं आया क्यों अरविंद केजरीवाल को विशेष धर्म से लगाव है आज हमने परिवार को दो लाख रुपए की हार्दिक मदद की है इसके अलावा हम आने वाले समय में मृतक की माता जी को कंपोजीशन के तौर पर नौकरी का भी आश्वासन देते हैं
RNI No. : DELHIN/2012/46367