मनीष सूर्यवंशी ( वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के घौंडा वार्ड की निगम पार्षद प्रीति गुप्ता द्वारा राजपूत मोहल्ला घौंडा गांव में “राजपूत चौपाल” का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर श्री मनोज तिवारी सांसद के करकमलौ द्वारा एंव श्री अजय महावर विधायक घौंडा मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में एवं श्रीमती प्रीति गुप्ता (निगम पार्षद घौंडा वार्ड) निदेशक एंव एक्टर नीरज गुप्ता जी एंव पूनम चौहान जी (उत्तर पूर्वी जिलाध्यक्ष )जी सानिध्य पार्षद अनिल गौड के द्वारा किया गया । यह चौपाल काफी समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में थी जिसके कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। तकरीबन 65 लाख की लागत से इस चौपाल का जिर्णोद्धार हो रहा है और जल्द ही क्षेत्रवासियों के लिए उपयोग में आ जाएगी । जिसका सभी क्षेत्रवासी लाभ जल्द ही लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सतीश राघव ,संजय त्यागी,बालवीर परमार, सचिन छजनाना ,नरेंद्र बेलवाल, नित्यानंद गैरोला, रामेश्वर सिंह ,दिनेश धामा,मनोज परिहार, दिनेश अजवान, मोहित छारिया ,मनोज गौतम ,शिवम अग्निहोत्री ,सोनम शर्मा , दीप राज रावल, बृजमोहन शर्मा,उर्मिला शुक्ला, सोनम शर्मा, दीपिका ग्रोवर ,मनोज सोनी, विजय भाटिया मीडिया, कमलेश कश्यप , शीतल शुक्ला ,रिंकी, इत्यादि कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
RNI No. : DELHIN/2012/46367