भाजपा सरकार सभी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रही है-अरविंदर सिंह लवली

मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि 31 मार्च 2024 को रामलीला मैदान में होने वाली विशाल लोकतंत्र बचाओ रैली को कांग्रेस और इंडिया अलायंस पार्टियों के शीर्ष नेता संबोधित करेंगे। ज्ञातव्य है कि लोकसभा चुनावों से पूर्व इंडिया एलायंस के साथी पार्टी के विपक्षी नेताओं को दबाने और परेशान करने के लिए भाजपा सरकार ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) और आयकर अधिकारियों जैसी संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग करने और उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर रही जिसके खिलाफ हम दृढ़ संकल्प के साथ लड़ाई लड़ रहे है।
प्रदेश कार्यालय, राजीव भवन में आयोजित बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए लवली ने कहा कि भाजपा सरकार संवैधानिक एजेंसियों का अस्तित्व खत्म कर रही है ।
बैठक में अरविन्दर सिंह लवली के अलावा अ0भा0म0क0 अध्यक्ष अलका लांबा, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चै0 अनिल कुमार, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार श्री हारून यूसुफ, राज कुमार चैहान, मंगत राम सिंघल, किरण वालिया, पूर्व विधायक डॉ. बिजेंद्र सिंह, भीष्म शर्मा, मतीन अहमद, सुरेंद्र कुमार, नीरज बसौया, हरी शंकर गुप्ता, राजेश जैन, वीर सिंह धींगान, विजय लोचव, शीश पाल, निगम के पूर्व नेता सदन जितेंद्र कुमार कोचर, अमित मलिक, चत्तर सिंह, मुदित अग्रवाल, अली मेहंदी, दि0प्र0म0क0 अध्यक्ष पुष्पा सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय लोचव, जय करण चैधरी, दिल्ली सेवा दल के मुख्य संगठक सुनील कुमार, सुरेन्द्र प्रकाश शर्मा, पार्षद हाजी समीर अहमद, जगजीवन शर्मा, तरूण कुमार, जावेद मिर्जा, अनुज आत्रेय, संदीप तंवर, ईश्वर बागड़ी, राहुल शर्मा, अब्दुल वाहिद, अशोक भसीन, डॉ. आर.बी. सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार, अजय अरोड़ा, हिदायतुल्लाह, दीपक वशिष्ट, नरेश शर्मा नीटू, रजत मक्कड़ मौजूद थे।

अरविन्द सिंह लवली ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्य है कि भाजपा की केन्द्र सरकार राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में विफलता सामने आयी है जब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण निकाय द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दाखिल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब तक एकत्र किए गए पर्यावरण संरक्षण शुल्क और पर्यावरण मुआवजे का 80 प्रतिशत फंड इस्तेमाल ही नहीं किया, सिर्फ फंड का 20 प्रतिशत ही खर्च किया है । उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बताया है कि पर्यावरण सरंक्षण शुल्क और पर्यावरण मुआवजा दोनो मदों में 777.69 करोड़ रुपये एकत्रित हुए है, जिसमें से मात्र 156.33 करोड़ रुपये वितरित हुए है। उन्हांने कहा कि जहां एक तरह दिल्ली की जनता वायु प्रदूषण की वजह से गंभीर बीमारियो से जूझ रहे है वही भाजपा की केंद्र सरकार पूरी तरह निष्क्रिय रही है। भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में प्रदूषण रोकथाम के लिए कुछ नही किया है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पद रहा है ।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविन्दर सिंह लवली तथा अ0भा0म0क0 अध्यक्ष अलका लांबा, की मौजूदगी में आज दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह ने आज भारी संख्या में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल कर उनको कांग्रेस का पटका पहनाकर स्वागत किया। श्री लवली ने कहा कि भाजपा शासन में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार हुए, अब फिर से महिलायें कांग्रेस में उम्मीद देख रही है और भाजपा से मोहभंग हो रहा है ।

कांग्रेस में शामिल होने वाली महिलाओं में लोक जनशक्ति पार्टी, करोल बाग जिला से प्रदेश सचिव भगवती भावना, पश्चिम पुरी से हेमलता, महासचिव मीनाक्षी, ब्लाक अध्यक्ष गुड्डो देवी, केसरी देवी, पूनम कुमारी और राखी कुमारी सहित बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *