विजय भाटिया (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के घौंडा वार्ड की निगम पार्षद प्रीति गुप्ता ने अपने पार्षद कार्यालय पर हाउस टैक्स कैंप का आयोजन किया गया । प्रीति गुप्ता इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चालित कई योजनाओं के कैंप अपने पार्षद कार्यालय पर लगवाती रहती हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने इस “हाउस टैक्स कैंप” का आयोजन किया। जिसका क्षेत्र वासियों ने भरपूर लाभ उठाया। क्षेत्रवासियों को हाउस टैक्स जमा करने के लिए दूर न जाना पड़े , और उनके निकटतम स्थान पर ही उन्हें यह सुविधा उपलब्ध हो, जिससे उनके समय का बचाव और लाइनों के धक्कों से बचाव हो सके। घौंडा वार्ड के क्षेत्रवासियों मे प्रीति गुप्ता द्वारा आयोजित तरह-तरह के जनहित कल्याणकारी कैंपों की सुविधा से एक खुशी की लहर है।
इस अवसर पर घौंडा मंडल अध्यक्ष सतीश राघव, दिनेश अच्छवान, दिनेश धामा, नित्यानंद गैरोला, नरेंद्र बेलवाल, उर्मिला शुक्ला , शीतल शुक्ला, कप्तान भाटी, मोह छारिया,अमित गोस्वामी, नीरज गुप्ता, मनोज गौतम, दिलीप गुप्ता, संजीव शर्मा, संजय गुप्ता रामानंद शर्मा ,संजीव गौड, नरेश गर्ग, दीपिका ग्रोवर, मधु चावला, सोनम शर्मा के अलावा सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जनता के साथ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मोजूद रहें
RNI No. : DELHIN/2012/46367