मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
लोनी: आज ईश्वर की कृपा से मांडुक ऋषि की तपोभूमि, ऋषिभूमि ग्राम मंडोला मे सप्तम दिवस की भव्य श्री राम कथा की अमृत वर्षा के उपरांत बड़े ही धूम धाम के साथ भव्य श्री राम बारात का आयोजन किया गया जिसमे प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और सीता मैया की मनमोहक झांकी ने सभी का मन मोह लिया राम बारात के उपरांत सीता स्वयंवर ओर भगवान श्री परशुराम जी का आगमन हुआ इस अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री भैयादास जी महाराज एवं उनकी धर्मबेटी कथाव्यास बाल साध्वी राधा देवी जी ने जी अपना आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर मुख्य रूप से माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष गाजियाबाद श्रीमती ममता बसंत त्यागी जी एवं मुनेश्वर दयाल त्यागी जी, अरुण त्यागी जी,राजीव त्यागी जी, टेकचन्द त्यागी जी, पंडित सोनू शर्मा जी, सचिन त्यागी जी,विजय दास जी,कृष्ण चिराग त्यागी, नितिन शर्मा, संजीव कुमार प्रजापति आदि
RNI No. : DELHIN/2012/46367