उत्तर पूर्वी दिल्ली में भाजपा का 45 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया, सांसद मनोज तिवारी रहे मोजूद

मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा जिला कार्यालय में 45 वां स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी मनोज तिवारी जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ,मनोज त्यागी,विधायक अजय महावर वां मोहन गोयल, राजकुमार बल्लन, कौशल मिश्रा, मीडिया प्रभारी दीपक चौहान व अन्य लोग उपस्थित रहे।
भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते कहां भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। भारत को एक समर्थ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ भाजपा का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष श्री अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए। आज तीन दशक बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसी एक पार्टी को देश की जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है तथा भारी बहुमत से भाजपा सरकार केन्द्र में विद्यमान है। इस बीच भाजपा के लिए अपना पूरा जीवन देने वाले राजेंद्र अग्रवाल ,नंदा बल्लभ पंत ,ओ पी अत्री,बेदपाल शर्मा ,बाला जी को सम्मानित भी किया गाया।
इसी कड़ी में श्रीमती पूनम चौहान ने कहा भारतीय जनता पार्टी का आज 45 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है बीजेपी कार्यकर्ता आज देशभर में 10 लाख से ज्यादा बूथों पर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता को गिना रहे हैं।
वही मनोज त्यागी ने कहा देशभर कई जगहों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनता पार्टी के विघटन के बाद भाजपा बनी। और आज हम उत्तर पूर्वी लोकसभा मे स्थापना दिवस को मना रहे है।
विधायक अजय महावर ने कहा जनसंघ के दूसरा रूप भाजपा है और इन 45 सालों में भाजपा 2 से 400 की तरफ बढ़ रही है।
मंच संचालन महामंत्री गुलाब सिंह राठौर ने किया। कार्यक्रम मे राज कुमार झा, नारायण सिंह,सुशील चौधरी,दीपक चौहान,मीनाक्षी शिवम,मनीष कसाना,योगेंदर राजोरा,अनंत गोपाल, बिट्टू रंजन त्यागी,सचिन मावी,सौरभ चातक,जगत नारायण गुप्ता, सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *