उत्तर पूर्वी दिल्ली के पूर्वी करावल नगर वार्ड में सेन समाज द्वारा बैठक आयोजन किया गया उसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी रहे उन्होंने कहा सेन समाज एक मजबूत समाज है और बहुत ही समझदार समाज है सेन समाज का हमेशा भाजपा के साथ लगाब रहा हैं मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है इस बार भी नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने में अपना अहम योगदान निभाएगा
वही संचालन कर रहे हैं पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सेन ने कहा समाज के महापुरुष भारत रत्न ठाकुर कपूरी जी के नाम से एक समुदाय भवन बनाने की मांग की ताकि क्षेत्र की जनता अपने छोटे-मोटे कार्य कर सके तों मनोज तिवारी ने आश्वासन दिया 5 जून के बाद क्षेत्र में जो जमीन सरकारी है उस पर पार्क,स्कूल,समुदाय भवन जैसे अन्य कार्य किया जाएंगे जो दबंगों नें सरकारी जमीनों कब्जा कर रखा है उनसे छुटा कर समाज हितों लेकर किए जाएंगे उदाहरण के तौर पर मनोज तिवारी ने कहा शाहदरा में दबंग लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा था उसे छुड़ाकर केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कराया इसी तरह कहीं भी कोई जमीन होगी उसे तुरंत खाली करवा कर उस पर स्कूल पार्क समुदाय भवन जैसे कर कियें जाएंगे इसी कड़ी भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कश्यप समाज लोगों के साथ चाय पर चर्चा की और कहा कश्यप समाज ने एक बहुत बड़ा सम्मेलन किया था उसमें किसी कारणवश में नहीं आ पाया इसलिए सभी से क्षमा प्रार्थी हूं और कश्यप समाज के साथ खड़ा हूं वही कश्यप समाज जन कल्याण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कश्यप ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मनोज तिवारी जी का फूल माला पहनकर स्वागत किया और आश्वासन दिया कश्यप समाज का एक-एक व्यक्ति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ा है और नरेंद्र मोदी जी को तीसरी वार प्रधानमंत्री जी के रूप में देखना चाहता है चाय पर चर्चा के दौरान वकील साहब ,पिंकी कश्यप ,सोमवीर कश्यप, गजराज कश्यप के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद है
RNI No. : DELHIN/2012/46367