ब्रज के प्रमुख गांव मानागढ़ी में सिद्ध बाबा मंदिर ” पर्यटक स्थल ” की मांग

अंकित गर्ग (वीर सूर्या टाइम्स )
मथुरा के गांव मानागढ़ी में श्री कृष्णा वनस्थली शिक्षा संस्थान के पास प्राचीन श्री सिद्ध बाबा धाम एवं शिव मंदिर विशाल प्राचीन तालाब कदमखंडी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा इसके लिए श्री सिद्ध बाबा ब्रज सेवा समिति ने मांट विधानसभा के विधायक राजेश चौधरी को अवगत कराया गया
यह एक ऐसा धार्मिक स्थल है जिन्हे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है इन स्थलों का पौराणिक महत्व होने के चलते यहां पर प्रत्येक वर्ष विशाल देवछठ मेला आयोजन किया जाता है इसमें विशाल जिला स्तरीय कुश्ती दंगल, देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के साथ-साथ खेलो इंडिया के तहत खेलो प्रति जागरूक भी किया जाता है बताया जाता हैं पुराण काल मे भगवान श्री कृष्ण आपने सखाओ से साथ गाय चराने आते थे, भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ से प्रसिद्ध है यह ब्रज की भूमि है यहां के कड़कड़ भगवान श्री कृष्ण की यादें वसी हैं
होली के बाद विशाल फूलडोल का भी आयोजन किया उसमे आस पास अनेकों गांवो के लोंग मेला में मोजूद रहते हैं
ब्रज क्षेत्र मानागढ़ी कदम खंडी श्री सिद्ध बाबा धाम
इन स्थलों पर विकास कार्यों के अभाव में आपेक्षित संख्या में लोग नहीं आ पा रहे इन स्थलों को पर्यटन स्थल बनाने के लिए श्री सिद्ध बाबा ब्रज सेवा समिति ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मथुरा जिला अधिकारी साहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लेकर अवगत कराया है
जिसमे बताया गया है मैन रोड बसअड्डे से सिद्ध बाबा मंदिर तक स्ट्रीट लाइट, सड़क चौड़ीकरण व रास्ते में परिक्रमार्थियों एवं श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था एवं विश्राम गृह, कदम के पेड़ जिससे पर्यटकों एवं श्रदालुओ को किसी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े एवं कदमखंडी तालाब का चार दीवारी एवं सौंदर्यीकरण एवं श्री सिद्ध बाबा पार्क मे कदम के पेड़, पार्क निर्माण आदि
के लिये 1.5 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति के लिए आवेदन किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *