विद्युत आपूर्ति न होने पर आक्रोशित किसानों ने घेरा बलदेव बिजली घर

बलदेव-: कई दिनों से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न होने के चलते आक्रोशित किसानों ने मथुरा जनपद के बलदेव बिजली घर का घेरबंदी कर तालाबंदी कर दी। बलदेव बिजली घर के सब स्टेशन बरौली, मरोड़ा व बलदेव में विद्युत आपूर्ति का हाल बेहाल हो रहा है जिसके चलते कई गांव की विद्युत आपूर्ति विगत कई दिन से बंद चल रही है जिसके चलते पानी के लिए क्षेत्रीय किसान सरदारी त्राहि त्राहि कर रही है वहीं पशुओं के लिए भी पीने के लिए पेयजल नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते कई पशु व स्थानीय नागरिक पेयजल आपूर्ति न होने के चलते बीमार पड़ गए जब किसानों ने बलदेव बिजली घर जाकर के अपनी समस्या का हाल संबंधित अधिकारियों को बताने की चेष्टा की लेकिन मौके पर कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं मिला जिसके चलते किसानों में आक्रोश फैल गया और बलदेव बिजली घर पर धरना प्रदर्शन जारी कर दिया स्थानीय नागरिकों में आक्रोश के चलते बिजली घर पर तालाबंदी कर दी सूचना मिलते ही मौके पर थाना बलदेव से काफी संख्या में पुलिस बल बिजली घर पर पहुंचा। पुलिस वल में उपनिरीक्षक मुनेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज बलदेव ने किसानों को बल पूर्वक डराने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित किसान शांत नहीं हुए सूचना मिलते ही मौके पर गजेंद्र सिंह परिहार,ललित शर्मा, गणेश तोमर,अवधेश रावत,उदयवीर सरपंच, छोटू किसानों के बीच पहुंचे मौके की नजाकत को देखते हुए गजेंद्र सिंह परिहार द्वारा जिलाधिकारी मथुरा से फोन पर वार्ता कर संबंधित समस्या से अवगत कराया गया तत्पश्चात अधिशासी अभियंता फर्स्ट गौरव कुमार साथ मे उपखंड अधिकारी बलदेव संजय सिंह आक्रोशित किसानों के बीच पहुंचे। जनता द्वारा की गई शिकायत का अधिशासी अभियंता ने संज्ञान लेते हुए किसानों को विश्वास दिलाया ओर कहा कि आपकी विद्युत आपूर्ति की समस्या शाम तक सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा जो भी अनियमित बरती जा रही हैं उनके विरुद्ध बिधिक कार्यवाही की जाएगी इस आश्वासन पर आक्रोशित किसान शांत हुए और अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु अगले 5 कार्य दिवसों बाद बैठक का आश्वासन दिया
इस अबसर पर योगी प्रधान कॉलोनी ,समर सिंह ,बिकास प्रधान जाटोर,रामु सिंह,मनवीर सिंह,खिलान सिंह,रिंकू प्रधान,प्रेमपाल सियाराम,गोलों,लेखराज प्रधान सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *