भूमाफिया से तंग किसानो ने किया गोवर्धन तहसील का घेराव

मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
गोवर्धन :-गोवर्धन तहसील के कई गांवों में भूमाफिया प्रशासन से मिलकर अपनी जड़ जमा चुके है। भूमाफिया बल पुर्बक किसानों की जमीन पर कब्जा करते चले जा रहे है जिसकी तरफ किसी का कोई ध्यान नही है जब किसान इसका विरोध करने की कोशिश करता है तो भूमाफिया प्रशासन से साँठ गांठ कर किसानों की अबाज दबाने का काम भी करते है।ऊंचा गांव- नंदगांव -बरसाना में लगभग 500 बीघा कृषि योग्य जमीन सिंचाई की अब्यवस्थो की शिकार हो रही है,नहरों में केमिकल्स युक्त पानी आने की बजह से पशु पक्षी व आम जनमानस में त्राहि त्राहि मंची हुई है,राधा कुंड में भू माफिया की सक्रियता बही नगर पालिका में मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पार कर चुका है।एक ही ब्यक्ति के अलग अलग तारीख में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए है जिस पर सभी मौन है आखिर इस सब का जिम्मेदार कौन ।
इन सभी अब्यबस्थाओ से तंग आ भाकियू टिकैत के बैनर तले आज दिनांक 13 जून24 को सभी किसानो ने गोवर्धन तहसील का घेराबंदी कर धरना प्रदर्शन किया।पंचायत की अध्यक्षता चौ.धर्मवीर सिंह व संचालन ललित शर्मा प्रबक्ता भाकियू टिकैत आगरा मंडल ने किया । पंचायत में आक्रोशित किसानों के बीच उपजिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीबास्तव व तहसीलदार गोबर्धन किसानों को समझाने पहुचे लेकिन आक्रोशित किसान शांत नही हुए । किसानों को समझाते हुए प्रदेश प्रबक्ता गजेंद्र परिहार ने गोवर्धन तहसील में चरम सीमा पार कर चुके भ्रस्टाचार पर तीखा बार करते हुए कहा कि किसानों को किसानी से जुड़ी समस्याओं से लड़ने के लिए सभी किसानों को संगठित होकर किसान बिरोधियो से लड़ना होगा चाहे बो प्रशासन हो या भूमाफिया जिलाध्यक्ष मथुरा चौधरी धर्मवीर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि तहसील में भ्रस्टाचार अपनी सीमा पार कर चुका है जिस पर तहसील के सक्षम अधिकारी आबश्यक कार्यबाही करे। भूमाफिया बेलगाम होते जा रहे है। बेलगाम भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए जल्द भाकियू टिकैत आंदोलन करेगा।तहसील अध्यक्ष राजकुमार नेंन व ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन घूरेलाल शास्त्री ने किसानों का पक्ष रखते हुए बताया कि किसानों की समस्या के लिए उपजिलाधिकारी गोवर्धन से कई दफा भूमाफिया की समस्या को लेकर अबगत कराया गया लेकिन कोई कार्यबाही नही हुई।शीर्ष नेतृत्व का जो भी निर्देश होगा उस पर सभी किसान सहयोग करेंगे।
समस्याओं का बिंदु बार वार्ता कर 22 जून तक समस्याओं के निस्तारण की मांग रखी अगर समस्याओं का निस्तारण नही होता है तो जनपद में एक बड़ा आंदोलन होगा जिसका पूर्ण दायित्व गोवर्धन तहसील के शासन प्रशाशन का होगा।
इस अबसर पर प्रमुख महासचिब आगरा मंडल जगदीश परिहार,प्रचार मंत्री गिर्राज परिहार,महासचिब राकेश जिला महासचिव गणेश तोमर,बरिष्ठ कार्यकर्ता राजवीर नेता ,अनुशासन समिति से ओमप्रकाश प्रधान,जिला उपाध्यक्ष दयाराम,द्रोणाचार्य,ओपी कुंतल,शिब राम सिंह,तहसील मीडिया प्रभारी अभिषेक चौधरी सहित किसान सरदारी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *