उत्तर पूर्वी दिल्ली के सबोली गाँव रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने गनेशी लाल बैंकठ हाल मंडोली चुंगी पर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। जिसमें आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई दी। सभी पदाधिकारीयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बुक्के देकर फूल मालाओं से स्वागत किया।
आरडब्लूए के अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कहा कि आरडब्ल्यूए के माध्यम से हम पिछले 40 सालों से अपने क्षेत्र में क्षेत्रवासियों के हितों में काम कर रहे हैं। हम नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रवासियों को हरेक सुविधा और उन्नति के लिए एकजुट होकर हर संभव प्रयास करेंगे। क्षेत्रवासियों को रोड चौड़ीकरण कराकर ट्रेफिक जाम से छुटकारा दिलायेंगें, यातायात के लिए सबोली-मंडोली खेडे पर मेट्रो स्टेशन बनवायेंगें, अवैध कब्जों से छुटकारा दिलायेंगे, डिसपेंसरी व प्रसुति ग्रह बनवायेंगें, स्कूल बनवायेंगें, पार्क बनवायेंगें, बैंकिंग समस्या खत्म करने के लिए क्षेत्र में दो बैंक खुलवायेंगें, सबोली हाल्ट को आदर्श हाल्ट जल्द बनवाकर सभी ट्रेनों के स्टोपिज कराकर दैनिक यात्रियों को सुविधा दिलायेंगें, पर्यावरण, सीवरेज सिस्टम चालू करवायेंगे, सुरक्षा की दृष्टि से नया पुलिस स्टेशन या चौकी खुलवायेंगें, सबोली वार्ड में पाइप से रसोई गैस दिलवायेंगें, जाटव चौपाल पर लाईब्रेरी व कम्प्यूटर सेंटर खुलवायेंगें, क्षेत्र की सभी चौपालों का पुनरुद्धार करवायेंगे, सबोली रेलवे फाटक की जाम समस्या व सबोली विस्तार में करीब 50 घरों की छत से बिजली के तारों को हटाने जैसी समस्याओं का समाधान करवायेंगे। महासचिव भोपाल सिंह ने कहा हम आरडब्ल्यूए के साथ सबोली वार्ड की सभी काॅलोनीयों से भी रेजिडेंटस को जोड़कर आरडब्ल्यूए को ओर अधिक मजबूत करेंगे।
रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन सबोली गाँव के नवनिर्वाचित पदाधिकारी फतेह सिंह चौहान उपाध्यक्ष, विनेश वर्मा बिट्टन सचिव, सुरेन्द्र कुमार सह सचिव, गोपाल कुमार कोषाध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट मनीष कुमार कानूनी सलाहकार, जितेन्द्र पाल व जितेन्द्र कुमार कार्यकारिणी सदस्य व दिनेश चौहान, एडवोकेट अंकित त्यागी, देवेन्द्र ठाकुर, राकेश कश्यप, धर्मवीर सिंह, धर्मेन्द्र त्यागी चरणपाल, तोताराम, चरणसिंह, महेश कुमार, जसवंत सिंह, अनिल राणा, शीशु पाल, धर्मेन्द्र चौहान आदि सदस्य उपस्थित रहे । आरडबल्यूए अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने सभी उपस्थित निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं जनहितों में काम किया है काम करेंगे की सभी को प्रतिज्ञा दिलाई।
RNI No. : DELHIN/2012/46367