मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
लोनी विधान सभा अंदोलन संयोजक पंडित ललित शर्मा ने कहां कि लोनी में चल रहे अवैध ओयो होटल और गेस्ट हाउस भगाओ आंदोलन अब जोर पकड़ रहा है लगातार बैठको और पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक करने में लोनी के देवतुल्य नागरिक भी लग गए हैं जिसमें लोगों से लोनी को जीबी रोड़ बनाने से रोकने की अपील की जा रही है। लोनी सरस्वती इंटर कालेज के प्रांगण में बच्चों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर एक नई व अनोखीक ऊर्जा का संचार हुआ है जिस से मेरी हिम्मत और मजबूत हुई है अब लग रहा है कि बिल्कुल लोनी में गलत काम करने वालो को जड़ से लोनी की देवतुल्य जनता मिल कर उखाड़ फेंकना का काम करेगी। आन्दोलन में अपनी भुमिका निभा रहे सैकड़ो लोनी के हर जाति व धर्म के महान जागरूक नागरिकों का मैं दिल कि गहराई से धन्यवाद व साधुवाद करता हूं एक जुटता ही हमारी दागत है रविवार को सब से बात कर महापंचायत का होगा ऐलान सभी माता, बहनों, बुजुर्ग, नौजवान, बच्चों ने आंदोलन को समर्थन दिया और शपथ ली कि लोनी को दूसरा जीबी रोड नहीं बनने देंगे जब तक यह अवैध ओयो होटल लोनी से जड़ से खत्म नहीं हो जाते तब तक हम सब लोग अपने-अपने स्तर से जनसंपर्क अभियान और जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। अपने-अपने क्षेत्र से हजारों हजार लोगों के साथ महापंचायत में पहुंचेंगे।
वही भाजपा नेता कुलबीर चौहान ने तो एक कदम आगे बढ़ कर तहसील व नगरपालिका में अधिकारियों के टेबल पर पंपलेट रखकर कहा कार्यवाही कीजिये जनाब
आखिरकार आंदोलन की आवाज सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट लोनी पहुंचे थे कल पर अभी भी सब होटल खुलेआम चल रहे हैं जब तक पुर्ण कारवाई नहीं हो जाती अंदोलन रहेगा