विधायक अजय महावर ने पार्षद प्रीति गुप्ता के साथ घौंडा वार्ड में किया दौरा

मनीष सूर्यवंशी( वीर सूर्य टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के घौंडा विधानसभा के विधायक अजय महावर ने निगम पार्षद प्रीति गुप्ता के साथ घोंडा वार्ड का दौरा किया
इस अवसर पर विधायक अजय महावर ने कहा घौंड़ा मेरा परिवार है। और परिवार की हर समस्या मेरी समस्या है। जिस विश्वास के साथ उन्होंने मुझे इस विधायक पद पर बिठाया है, में घौंडा परिवार के क्षेत्रीय विकास कार्यों के लिए हमेशा साथ खड़ा रहूँगा। उन्होने कहा की हाल ही मैंने क्षेत्र में कई नए विकास कार्य किये है जिनमें घौंड़ा में आईजीएल घरेलू गैस कनेक्शन पाइप लाइन्स का काम चल रहा है। इसके बाद पूरे घौंडा क्षेत्र में आईजीएल घरेलू गैस की योजना से क्षेत्रवासी लाभान्वित हौंगे। घौंडा की कई गलियों का निर्माण कार्य अभी चल रहा हैं। कई जगह पानी की क्षतिग्रस्त पाइप बदलकर दूसरी पाइप लाइन डलवाने का कार्य भी चल रहा है । घौंडा के विकास कार्यों के लिए
मैं सदैव तत्पर रहूँगा।
वही निगम पार्षद प्रीति गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए वह हमेशा निरंतर प्रयास करती रहेगी। हाल ही मे उन्होने सांसद मनोज तिवारी की “सांसद निधि ” द्वारा अपने वार्ड 231 में तिरंगा लाइट लगवाई हैं। उन्होंने विधायक अजय महावर “विधायक फंड” द्वारा घौंडा क्षेत्र में कई गलियों के निर्माण कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद भी किया। प्रीति गुप्ता ने कहा की मैं क्षेत्र की जनता का मेरे प्रति विश्वास कभी टूटने नही दूंगी क्षेत्र विकास के लिए नई नई योजनाओं को हमेशा क्षेत्र की जनता के लिये लाती रहूँगी। उन्होंने कहा के सफाई व्यवस्था के कम संसाधनों के बावजूद सफाई व्यवस्था सही तरीके से हो रही है। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत वह क्षेत्र में स्वच्छता,क्षेत्रीय विकास कार्यों, मैं अग्रिम अवस्था में रहेॅगी।

इस कड़ी में लोकप्रिय उत्तर पूर्वी दिल्ली की जिलाध्यक्ष पूनम चौहान ने कहा कि विधायक निधि द्वारा घौंड़ा में गलियों के निर्माण कार्य एंव निगम पार्षद प्रीति गुप्ता के द्वारा किए गये क्षेत्र विकास कार्यों के अथक प्रयासों से क्षेत्रीय जनता बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कहीं ऐसी योजनाएं हैं जिसका क्षेत्रीय जनता लाभ उठा सकती है। उन योजनाओं के लिए समय समय पर कैम्प भी लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अर्जुन गुप्ता, रामअक्षवर सिंह,सतीश राघव,दिनेश अच्छ्वान,दिनेश धामा , नित्यानन्द गैरोला,सचिन छजलाना, नीरज गुप्ता, दलीप गुप्ता,रामानंद, उर्मिला शुक्ला, विजय भाटिया, अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अनेकों पदाधिकारी एवं निगम अधिकारी के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *