मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा के पायल मैरिज होम में चौधरी सुग्रीव सिंह जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया
और उन्हें पगड़ी पहनाकर और केक काटकर सम्मानित किया गया, जो उनके नेतृत्व और सेवा भाव का प्रतीक है। चौधरी सुग्रीव सिंह जी एक प्रमुख समाज सेवक और भाजपा नेता हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण योगदान भी दिये है। उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह में उनके सहयोगियों और क्षेत्रीय निवासियों ने उनके प्रति अपनी शुभकामनाएं और सम्मान व्यक्त किया।
यह समारोह न केवल चौधरी सुग्रीव सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम था, बल्कि उनके योगदान और समर्पण को मान्यता देने का एक अवसर भी था। इस अवसर पर चौधरी बृजपाल सिंह, चौधरी तेज सिंह प्रधान , चौधरी केशव गुर्जर, चौधरी ओम प्रकाश, विजय सिंह,जसवीर सिंह दयाला , हिमांशु चौधरी,नमन चौधरी, रवि आर्य ओम प्रकाश भाटी, विनोद शर्मा, मुकेश जैन,मोहित कौशिक ,बॉबी ,जितेंद्र खटाना, चौधरी वीरपाल सिंह, जगदीश शर्मा, चौधरी कर्मपाल, चौधरी परविंदर सिंह, वैध लोहिया, राजपाल, डॉ विजय कोठा, सरवन चौधरी, चौधरी नवीन नंबरदार एवं प्रमुख समाज सेवक चौधरी ज्ञान सिंह नेता जी के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे
RNI No. : DELHIN/2012/46367