मनीष सूर्यवंशी ( वीर सूर्या टाइम्स )
मथुरा के lगांव मानागढ़ी में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक तीन दिवसीय देव छठ मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंची सीओ गुंजन सिंह ,थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज आलोक मिश्रा इन सभी ने मेले स्थल का निरीक्षण किया। सीओ मांट गुंजन सिंह ने मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करते हुए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और उपस्थित जनता से बातचीत की। को क्षेत्र अधिकारी ने कहा कि 8 सितंबर से पुलिस फोर्स बल की व्यवस्था की जाएगी और कहा कि मेला ग्राउंड का जो रास्ता है वह सकरा हुआ है गेट के पास लगी दुकानों को स्थानांतरित किया जाए ताकि बाजार में आने वाले दर्शकों को कोई समस्या ना हो मुख्य रास्ते पर जाम जैसी स्थिति ना बने। महिलाओं को सुरक्षा देना शासन प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चौधरी ने बताया कि 8 तारीख को खेलकूद एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी गांव में और 9 तारीख को छोटा दंगल एवं 10 तारीख को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन होगा।
इस अवसर पर सी ओं ने बताया कि मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मेले में आने वाले लोग सुरक्षित महसूस करें। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने ग्रामीणों से बात करते हुए बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इस मौके पर उपस्थित रहे कुंदन सिंह नेताजी मयंक शर्मा ज्ञानेंद्र सिंह हवलदार इंद्रपाल नेताजी उदयवीर सिंह आर्य चंद्र हवलदार अर्जुन सिंह कोच, विनीत कुमार हिम्मत कुमार,संदीप कुमार,कृष्ण गोपाल वैष्णव, केशव, सौरव सिंह आदि और किसी भी तरह क हर संभव और मेले में चल रही गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने मेले में सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि महिला पुलिस एवं पुलिस फोर्स ड्यूटी लगाई जाएगी। ताकि कोई असामाजिक तत्व हरकत ना कर सके। ग्रामीण अधिकारियों की इस सक्रियता से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की सराहना की।
RNI No. : DELHIN/2012/46367