अंकित गर्ग (वीर सूर्या टाइम्स )
मथुरा के गांव मानागढ़ी में पिछले दो दिन से मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज विशाल कुस्ती दंगल होगा जिसमें बड़ी-बड़ी इनामी राखी जाएंगी। मानागढ़ी देव छठ मेले में दिल्ली,हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश,पंजाब,आदि राज्य से पहलवान कुस्ती दंगल में आते हैं।इस बार दंगल में। आखिरी कुश्ती पर बड़ी ईनाम रखी जाएगी और विशाल कुश्ती कराई जाएंगी। कुश्ती दंगल का आयोजन 12:00 बजे से प्रारंभ कर दिया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चौधरी ने बताया कि अब तक मेले प्रशासन की व्यवस्था बहुत अच्छी देखने को मिल रही है। श्री सिद्ध बाब युवा दल ने बताया कि मेले मैं रात्रि को गांव में रागनियों कार्यक्रम होगा।
RNI No. : DELHIN/2012/46367