अंकित गर्ग (वीर सूर्या टाइम्स )
नौहझील क्षेत्र के गांव मानागढ़ी में बलदेव छठ मेले के अंतिम दिन भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से आए नामी पहलवानों ने शिरकत की।
ब्रज के गांव मानागढ़ी दंगल में 31 हजार रुपये की आखिरी कुश्ती गौरव फालेन छाता और आशीष पहलवान रेलवे अखाड़ा दिल्ली के बीच हुई, जिसमें आशीष पहलवान ने जीत हासिल की। कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत एमएलसी योगेश नौहवार के प्रतिनिधि यशपाल नौहवार, सोनू प्रधान, मुडलिया प्रताप पहलवान ने आएं हुए पहलवानों के हाथ मिलवाकर कराई कुश्ती
कुश्ती दंगल के दौरान 21 हजार रुपये की कुश्ती संदीप पहलवान पारसोली और दानिश पहलवान दिल्ली के बीच हुई, जो बराबरी पर छूटी। वहीं, 15 हजार रुपये की कुश्ती चिराग पहलवान पारसोली और दीपक पहलवान के बीच भी बराबरी पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर घूरे नेताजी, कुंदन सिंह नेताजी, राष्ट्रीय लोक दल के युवा नेता ज्ञानेंद्र सिंह, देवेंद्र उर्फ छोटू, ब्लॉक प्रमुख चौधरी अनूप सिंह राजकुमार मैनेजर, जीतपाल प्रधान , और गुलजारी सरपंच, मनवीर सिंह सूर्यवंशी शामिल रहे। तीन दिवसीय देव छठ मेले के सफल आयोजन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चौधरी ऊर्फ अन्ना हजारे ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
वही सुभाष चौधरी ने बताया मेले के दौरान बिजली की आपूर्ति सुचारू न होने से ग्रामीणों में नाराजगी रही। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मेले के दौरान बिजली की आपूर्ति बिल्कुल भी सही नहीं थी, जिस से आयोजन में परेशानी हुई। ग्रामीणों ने पहले ही बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर पानी और बिजली की समस्या के समाधान की मांग की थी, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। नाराज ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर अब मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।
इस आयोजन को सफल बनाने में जिला अधिकारी, एसपी देहात, क्षेत्राधिकारी मांट, थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, फायर ब्रिगेड के अधिकारी, जल निगम के अधिशासी अभियंता और विकासखंड अधिकारी नौहझील की अहम भूमिका रही, जिनकी बदौलत यह मेला शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।