अंकित गर्ग {वीर सूर्या टाइम्स }मथुरा जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव मानागढ़ी का लाल धीरू चौधरी ने अपने जिले का नाम रोशन किया है। रणजी ट्रॉफी 2024 में हरियाणा की ओर से खेलते हुए धीरू ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 रनों की सेंचुरी जड़ी।
दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज धीरू इस सीजन में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष 6 बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने गांव और जिले में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का मानना है कि धीरू का यह प्रदर्शन उनके भविष्य को और उज्ज्वल करेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चौधरी ने बताया धीरू ने गांव का नाम ही नहीं बल्कि उसने जिले का नाम भी रोशन किया है वही सामाजिक कार्यकर्ता मनवीर सिंह सूर्यवंशी ने कहां बड़ी खुशी होती तब गांव और क्षेत्र का नाम धीरू चौधरी जैसे खिलाड़ी रोशन करने का काम करते हैं और हम सब गांव के निवासी उम्मीद नहीं पूर्ण विश्वास करते है धीरू चौधरी आने वाले समय में बड़े खिलाड़ी होंगे
वही धीरू के पिता, चौधरी देवेंद्र सिंह ने गर्व से कहा कि उनके बेटे की मेहनत जल्द ही रंग लाएगी और धीरू को आईपीएल में खेलते देखना उनके लिए गर्व की बात होगी।
गांव के लोग धीरू की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। मूल रूप से मथुरा जिले के मानागढ़ी गांव के निवासी धीरू सिंह का यह शानदार प्रदर्शन आने वाले समय में क्रिकेट जगत में उनके और बड़े अवसरों का रास्ता खोल सकता है।