मनीष सूर्यवंशी
उत्तर पूर्वी दिल्ली के घौंडा वार्ड की निगम पार्षद प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में अरविंद नगर, घौंडा गाँव अम्बेडकर बस्ती के क्षेत्रीय निवासियों के साथ हुआ जनसंवाद कार्यक्रम।
क्षेत्र कुछ लोगों ने लाइट,सीवर,गंदे पानी के साथ साथ नालियों का कूड़ा न उठने की भी समस्या बताई
वही घौंडा विधानसभा विधायक अजय महावर एवं घौंडा की निगम पार्षद श्रीमती प्रीति गुप्ता ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके समाधान का आश्वासन भी दिया। क्षेत्रवासियों के बीच हुए इस जनसंवाद के अवसर पर सोशल मीडिया कोर कमेटी मेंबर विजय भाटिया, उर्मिला शुक्ला, राजेंद्र चौधरी, मनोज गौतम, डॉ.केहर सिंह ज्योतिर्मय, डॉ.वीरेन्द्र, हिम्मत सिंह, सुनीता शिवम, रेखा रामपाल, विमला हंसराज, पुष्पा हरिराम ,गोविंद कृपाली, लीलू चंदर,अशोक कुमार तुलेराम, बबीता चंदर, डालचंद, सुखबीर ज्ञानचंद,नानकचंद,महेन्द्री सतीश रघुवीर, रविता किशनपाल, फूला गरीब, बबीता विनोद, विमला बोबो, सुमन गज्जी, लज्जावती, विमला, पप्पू, शांतिदेवी उषा के अलावा सैकड़ो की संख्या क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे
RNI No. : DELHIN/2012/46367