उत्तर पूर्वी दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत डिप्टी कमिश्नर कर्नल विनोद अत्री के नेतृत्व में पिछले कई महीनो से अभियान चलाया जा रहा है शाहदरा उत्तरी क्षेत्र और ट्रैफिक पुलिस दिल्ली पुलिस ,और शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के सामान्य शाखा, मेंटेनेंस डिवीजन और जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त करवाई जा रहीं है
खजूरी चौक से लेकर श्रीराम कॉलोनी तक सैकड़ो की संख्या में रोड पर अवैध रूप से वाहन एवं रहड़िया लगी रहती है उनकी वजह से आने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
अतिक्रमण को लेकर वार्ड की मीटिंग में शुक्रवार को जॉन में निगम पार्षदों ने मुद्दा भी उठाया था और लगतार स्थानीय जनप्रतिनिधि और जनता की शिकायतों पर खजुरी चौक से श्री राम कॉलोनी तक रोड के दोनों तरफ अनाधिकृत रूप से दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों द्वारा फुटपाथ और रोड पर किये हुए लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तक के अतिक्रमण को जेसीबी और ट्रक से हटाया गया इस कार्रवाई में दो ट्रक सामान भी जब्त किया गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनधिकृत पार्क वाहनों का चलन किया गया। वहां स्थानीय दुकानदारों द्वारा कुछ विरोध भी किया गया। परंतु पर्याप्त पुलिस बल के आगे उनकी कुछ नही चली। विदित हो कि इस क्षेत्र में निगम द्वारा अक्सर कार्रवाई की जाती रही है। अब इस क्षेत्र में पुनः अतिक्रमण न हो, इसके लिए सम्बन्धित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश भी दिए गए और स्थानीय पुलिस को भी अवगत करा दिया गया ।
शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी यह कहना नगर निगम के उच्च अधिकारियों का है अब देखना यह होगा दिल्ली पुलिस दिल्ली और नगर निगम अतिक्रमण हटाने में कितनी सफल होती है या फिर यूही अतिक्रमण खजूरी चौक के आसपास चलता रहेगा
RNI No. : DELHIN/2012/46367