डॉ अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट अलूमनी 2024 भव्य आयोजन

रविंद्र कुमार विश्व गुरु भारत
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में स्थित डॉ अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडजी
ए.डी.जी.आई.पी.एस का विमोचन संस्थान के अलूमनी मीट 2024 बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया
इसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अलका दास गुप्ता ने की विराज सागर दास उपाध्यक्ष ,सुश्री
सोनाक्षी दास और उपाध्यक्ष श्रीमती देवांषी दास के सकुशल मार्गदर्शन और समर्थन के साथ डॉ.अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडजी, के अलूमनी मीट का भव्य आयोजन किया गया।
यह समारोह मुख्यतः संस्थान के पूर्व छात्र-छात्राओं के लिए आयोजन किया गया था जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की इस समारोह में मुख्य अतिथि तोर पर नीरज नारंग, ग्लोबल एच.सी.एम.स्ट्रेटजी डायरेक्टर ओरेकल थे रजित सिक्का रिजनल हेड़ अकेडमिक अलांएस, टीसीएस गेस्ट ऑफ ऑनर रहें शसांक जैन
एस वी पी ओयो, श्स्वतेज स्वाट्रेक्स, दिव्यम कुमार यूपी.एस.सी.
ई.एस.ई. स्पेशल गेस्ट रहें ।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. विजय
धीर डायरेक्टर कॉर्डेनेषन, प्रो. डॉ. संजय कुमार डायरक्टर जनरल
डॉ. निरंजन भद्टाचार्य, डायरेक्टर, बी.एम.के. गुप्ता, डायरेक्टर फाइनान्स, श्रीमती पंखुडी अग्रवाल, असिटेंट डायरेक्टर एच. आर,
दिलीप सिंह, समस्त विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर फैक्लटी एवं स्टाफ
उपरिथत थे।
मुख्य अतिथि नीरज नारंग ने पूर्व छात्रों को संबोधित किया अपने सपने को पूरे करने के लिए कड़ी मेहनत
एवं सकुशल दृढ़ संकल्प आवश्यकता होती है।
रजित सिक्का ने छात्रों को वही कार्य करना चाहिए जो उन्हें अच्छा लगता
है एवं उसे एक लक्ष्य के तौर पर वे अपने जीवन में हासिल करने में पूर्ण मेहनत करना चाहिए । इसके साथ ही गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थान के नए लोगों का विमोचन किया और साथ ही
अलूमनी मैग्जीन को रिलीज भी की गईं इसक अलावा कल्चरल टीम ने भांगड़ा, कत्थक से छात्रों का मन मोह लिया। इसके बाद स्टार नाइट में रमन कपूर ने अपने गायन से छत्र-छात्रों का मन मोह लिया और छात्र-छात्रों अपने पुराने दिनों को याद करके खूब झूमते दिखाई दिए
इस अलूमनी मीट के इनचार्ज डॉ.
सौरभ गुप्ता, डॉ. प्रोति वर्मां ढाका एवं डॉ कविता वर्मा रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *